Search
Close this search box.

मुजफ्फरपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज के पांच खिलाड़ी हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

गुरुवार से मुजफ्फरपुर के तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में अवस्थित रविनंदन सहाय इंडोर स्टेडियम में 6-दिवसीय बिहार राज्य एमेच्योर रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है, जिसका समापन सोमवार को होगा। कुल 9 चक्र की इस शतरंज प्रतियोगिता के 4(पुरुष)-4(महिला) शीर्ष विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-स्तर पर प्रदेश का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त होगा।

इस प्रतियोगिता में किशनगंज जिले से आयुष आनंद,हार्दिक प्रकाश,मोहम्मद अमानुल्लाह, अंशुमन राज एवं शौर्य आनंद भी शामिल हो चुके हैं। दूसरे चक्र के समाप्ति तक अंशुमन (रेटिंग- 1510) एवं मोहम्मद अमानुल्लाह (1443) ने 2-2 अंक, जबकि शौर्य एवं हार्दिक 1-1 अंक अर्जित कर लिए हैं।

उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, भागलपुर, जहानाबाद सहित प्रदेश के कुल 30 जिलों से 217 खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

इनमें से कुल 72 खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्राप्त है। इस प्रतियोगिता में अपना-अपना उत्तम प्रदर्शन करने हेतु संघ परिवार के युगल किशोर तोषनीवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आंची देवी जैन, डॉक्टर राजकरण दफ्तरी, डॉक्टर इच्छित भारत, धनंजय जायसवाल, ए कविता जूलियाना, सुशांत गोप, मनीष दफ्तरी, राकेश रंजन जायसवाल, आयेशा खातून ,पंकज भार्गव ,अतुल रोशन, तहफीमूर रहमान, सुजय मिश्रा, अभिषेक मंडल, अभिषेक कुमार ,बापी चंद्र बणिक, जय किशन प्रसाद ,सुनीता अग्रवाल, डॉक्टर (प्रोफेसर) लिपि मोदी, रचना कुमारी एवं अन्य ने अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की।

मुजफ्फरपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज के पांच खिलाड़ी हुए शामिल

× How can I help you?