Search
Close this search box.

पैक्स चुनाव के लिए तीसरे दिन टेढ़ागाछ में 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा किया दाखिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत 10 पंचायत में आगामी 03 दिसंबर को पैक्स चुनाव होना है। नामांकन पर्चा भरने का अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण माहौल में पर्चा भरा। इस बाबत प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच 10 पंचायत से जुड़े पैक्स अध्यक्ष पद एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 09 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है।वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 52 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। बीडीओ सह निर्वाचन पादाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गचा था, शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन पर्चा दाखिल करने को लेकर पुलिस अधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।

बीडीओ ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 10 पंचायत में कुल 42 मतदान केंद्र बनाए गए है। 22 से 23 तक समीक्षा की जाएगी, 26 नवंबर को प्रत्याशियों का नाम वापसी का कार्य होगा, तीन दिसंबर को मतदान किया जाएगा। आगामी 4 दिसंबर को मतों की गिनती प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में की जाएगी। 10 पंचायत में कुल 25945 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।नामांकन के लिए दो काउंटर बनाया गया था।

जिसमें पांच- पांच पंचायत का नामांकन लिया गया। बृहस्पतिवार की सुबह भी नियमित समय से काउंटर में नामांकन कार्य शुरू हो गया था। नामांकन को लेकर ब्लॉक परिसर के आसपास काफी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थकों थे। जमावड़ा देखने को मिला। नामांकन पर्चा भरने के बाद समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया। नामांकन काउंटर में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी शशि कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास, कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद मजिस्ट्रेट के रूप में ,विवेक भारती,अनील कुमार,पुलिस पदाधिकारी में थाना, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार एवं सरोज कुमार सिह अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

पैक्स चुनाव के लिए तीसरे दिन टेढ़ागाछ में 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा किया दाखिल

× How can I help you?