Search
Close this search box.

फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास,3 करोड़ 26 लाख की लगात से बनेगा पुल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

जोगबनी के नेताजी चौक से कोचगामा जाने वाली सड़क में खजूरबाड़ी स्थित मृत धार पर 3 करोड़ 26 लाख 94 हजार की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण किया जाना है, जिसका शिलान्यास फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, जोगबनी नगर परिषद के मुख्य पार्षद रानी देवी व उनके प्रतिनिधि रोहित यादव के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया.इस मौके पर विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि को फूलों की गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर संवेदक द्वारा सम्मानित किया गया.

विधायक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस धार में पुल नहीं रहने की वजह से यहां के लोगों को बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को बार बार स्थानीय नगर पार्षद व मुख्य पार्षद के द्वारा हम लोगों को अवगत कराया गया, जिसकी अनुशंसा हम लोगों ने की व पुल निर्माण का अनुमति मिली.

इस पुल के निर्माण से जोगबनी कोचगामा, सोनापुर सहित दर्जनों गांव की कनेक्टिविटी सीधे जोगबनी से जुड़ जायेगी. इस क्षेत्र के लोगों को अब बरसात के दिनों में अधिक परेशानी नहीं होगी. वहीं मुख्य पार्षद रानी देवी ने कहा कि जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले इस पुल की काफी आवश्यकता थी जिसकी हम लोगों द्वारा स्थानीय विधायक व सांसद से पुल निर्माण की मांग की गयी थी जिसकी स्वीकृति आज मिल गयी. इसके लिये उन्होंने सांसद व विधायक को धन्यवाद दिया. इस मौके पर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव, जोगबनी मंडल अध्यक्ष अरविंद साह, मनोज झा आदि मौजूद थे।

फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास,3 करोड़ 26 लाख की लगात से बनेगा पुल

× How can I help you?