Search
Close this search box.

ग्राम कचहरी को ऑनलाइन ई पोर्टल से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष मे ग्राम कचहरी को ऑनलाइन ई पोर्टल से जोड़ने को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सरपंच,उप सरपंच,न्याय मित्र तथा न्याय सचिव ने भाग लिया।किशनगंज जिला को बिहार में पायलट परियोजना के तहत चुना गया है। जहां सर्वप्रथम ग्राम कचहरी ई पोर्टल से जुड़ेगा। अब कोई भी वाद अथवा निपटारा अथवा किसी भी तरह की वाद से संबंधित जानकारी लोगों को ऑनलाइन मिलेगी।

जिस तरह न्यायालय से लोगों को ऑनलाइन जानकारी मिलती है। इसका उद्देश्य वाद के मामले में पारदर्शिता के साथ-साथ ग्राम कचहरी को हाईटक करना है। इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी शादाब अनवर ने बताया कि किशनगंज जिला बिहार का पहला जिला है जहां इसे पाइलेट प्रोजेक्ट योजना के तहत चिन्हित किया गया है।

यदि यह आनलाइन पोर्टल से जोड़ने की योजना यहां सफल होती है तो इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा।इसे लेकर ग्राम कचहरी से जुड़े तमाम लोगों को प्रशिक्षित किया गया। तथा ऑनलाइन पोर्टल से वाद को जोड़ने के तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राम कचहरी के ई पोर्टल आनलाईन से जुड़ने के बाद आमलोगों को काफी फायदा होगा।

ग्राम कचहरी को ऑनलाइन ई पोर्टल से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

× How can I help you?