किशनगंज /बहादुरगंज
किशनगंज में उपस्वास्थ केंद्र के धांधली के खबर को प्रमुखता से चलाए जाने के बाद इसपर संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गई है।
दरअसल बीते शनिवार को बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत के खोदागंज अंतर्गत स्थित बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर आवेदन दिया था।
जहां ग्रामीणों ने बताया कि समक्ष बताया कि लोकल बालू, लोकल गिट्टी, घटिया सीमेंट, घटिया किस्म का लोहा, आदि गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर काफी समय से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। जिस खबर के प्रकाशन होते ही डीएम विशाल राज के निर्देश पर अधिकारियों ने बुधवार दोपहर को स्थलीय निरीक्षण किया है।
जहां मौके पर मौजूद जन संपर्क सूचना पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली साम्रगी का जायजा लिया है। जहां उन्होंने बताया कि कार्य में कई कमियां पाई गई है जिसका डेटा तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद मामले पर विधिः संवत कारवाई की जाएगी।