Search
Close this search box.

पत्नी की अंतिम इच्छा की पूर्ति हेतु पति करवा रहे है मंदिर का निर्माण ,रखी गई आधारशिला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पौआखाली/रणविजय

जिले के पौआखाली नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में नानकार स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर के परिसर में बाबा भोलेनाथ के मंदिर की आज पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नींव रखी गई. बाबा मंदिर के निर्माण की शुरुआत भूमि पूजन आरती और ध्वजा अनुष्ठान के साथ की गई. पुरोहित वेदानंद पाठक के द्वारा पूजा आरती संपन्न कराने के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

गौरतलब हो कि नगर के निवासी सत्यन प्रसाद चौधरी के जयेष्ठ सुपुत्र अजीत कुमार चौधरी ने अपनी स्वर्गवास धर्मपत्नी की अंतिम इच्छा की पूर्ति और भक्तों के कल्याण हेतु बाबा भोलेनाथ के मंदिर की नींव रखी है.

वहीं मौके पर मौजूद नगरवासी और कांग्रेस के नेता सह पूर्व पंसस प्रदीप कुमार सिन्हा, प्रदीप चौधरी, विष्णु चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज राय, धर्मेंद्र लाल राय, गणेश राय, कैलू लाल राय, सुशील राय, बालू राय आदि ने मंदिर निर्माण की नींव डाले जाने पर काफी खुशी जाहिर की और कहा कि यह बड़े ही आस्था का विषय है बाबा भोलेनाथ के मंदिर निर्माण से हम सभी भक्त और श्रद्धालुओं को बाबा के आराधना और आशीर्वाद का अवसर प्रदान होगा. साथ ही आसपास के भक्तों को प्रत्येक सुबह मंदिर में पूजा व जलाभिषेक करने की सुविधा होंगी.

पत्नी की अंतिम इच्छा की पूर्ति हेतु पति करवा रहे है मंदिर का निर्माण ,रखी गई आधारशिला

× How can I help you?