कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोड़ा पंचायत के हल्दीखोड़ा गांव निवासी अवसार आलम की पुत्री आयशा निशांत को राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।
आयशा निशात फ्यूजन इंटरनेशनल स्कूल हैदराबाद में पढ़ती है वह कक्षा आठ की छात्रा है। उसके स्कूल में दिल्ली सैन्य के कैंपर्स के द्वारा स्काउट गाइड कैंपिंग का आयोजन किया गया था।
मानदंडों के आधार पर राष्ट्रपति से मिलने हेतु चयनित किया गया। इस संदर्भ में आयशा निशात ने कहा कि मैं अपने देश के गौरव से मिलकर गौरवान्वित हूं। देश के राष्ट्रपति से मिलना मेरे लिए गौरव की बात है।
Post Views: 405