Search
Close this search box.

टेढ़ागाछ में आयोजित परिवार नियोजन मेला का बीडीओ अजय कुमार ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन बीडीओ अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि यह पहल को सतत विकास के लक्ष्य से जोड़ते हुए समाज में परिवार नियोजन के महत्व पर जोर दिया।

कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन सतत विकास का आधार है। यह केवल व्यक्तिगत लाभ नहीं देता, बल्कि समाज और राष्ट्र की उन्नति में भी सहायक है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने नसबंदी पखवाड़े के महत्व पर कहा कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित और आसान प्रक्रिया है। यह केवल परिवार नियोजन का साधन नहीं, बल्कि जिम्मेदार पति और पिता होने का प्रतीक है। समाज में इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है।

यह मेला 30 नवंबर तक संचालन किया जाएगा। इस पखवाड़े को सफल बनाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने और इसे सतत विकास से जोड़ने के लिए नियोजन एक स्वस्थ और खुशहाल समाज के निर्माण का आधार है।

मौके पर प्रमुख उजाला परवीन, बीडीओ अजय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार , स्वास्थ्य कर्मी हरीकिशोर, पंचायत समिति सदस्य इस्माइल आलम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हिमायु आलम, तौसीफ आलम, बीसीएम वकील अहमद, तुषार मजूमदार, अभिषेक कुमार इत्यादि जनप्रतिनिधि व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

टेढ़ागाछ में आयोजित परिवार नियोजन मेला का बीडीओ अजय कुमार ने किया उद्घाटन

× How can I help you?