Search
Close this search box.

किशनगंज :ठाकुरगंज विधायक ने पांच पीसीसी सड़को का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पौआखाली/रणविजय

ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने आज प्रखंड के पांच अलग अलग जगहों में विधायक मद से निर्मित होने वाले पांच पीसीसी सड़को का शिलान्यास किया है.विधायक सऊद आलम के मुताबिक भौलमारा, डुमरिया, बंदरझूला और मालिनगांव पंचायतों में करीबन पचपन लाख की राशि से निर्मित होने वाले पांच पीसीसी सड़को का विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 80 करोड़ की योजनाओं का उनके द्वारा शिलान्यास अबतक किया जा चुका है जिनमें 105 सड़कें और 52 पुल पुलिया शामिल है. आधे से अधिक बनकर तैयार है बाकी का काम जल्द पूरा होना है. विधायक श्री आलम ने कहा कि विधानसभा सत्र के कारण अब दिसंबर माह में बाकी निर्माण कार्यों का शिलान्यास होना है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जनता को सड़क पुल पुलिया भवन इत्यादि के सौगात देने का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान उनके साथ पौआखाली नगर के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, पार्षद प्रतिनिधि अबूजर आलम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार सिन्हा, शाह फैसल, मो इम्तियाज आदि उपस्थित थें.

किशनगंज :ठाकुरगंज विधायक ने पांच पीसीसी सड़को का किया शिलान्यास

× How can I help you?