राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित की गई।
किशनगंज /प्रतिनिधि
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में फोटो युक्त निर्वाचक सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 एवं मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक में
राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में आयुक्त के द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार किसी भी वोटर के लिए अधिकतम दूरी 2 किलोमीटर की होनी चाहिए 2 किलोमीटर के बीच में कोई भी बैरियर नहीं होनी चाहिए। अगर 2 किलोमीटर से ज्यादा है तो उन्हें नजदीक के बूथ में शिफ्ट किया जाएगा। 6 जनवरी 2025 को अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा उसके पहले नाम जोड़ना/ स्थानांतरण/ संशोधन/ विलोपन का कार्य किया जा रहा है।बूथ का अंतिम प्रकाशन 29 अक्टूबर को कर दिया गया है।
आयुक्त ने बताया कि नया वोटर का नाम जोड़ने के लिए बीएलओ से सत्यापन कराकर ऑनलाइन एंट्री किया जाएगा उसके बाद वेरीफाई करके एईआरओ को भेजा जाएगा उस से सत्यापन होने के पश्चात ईआरओ को भेजा जाएगा ईआरओ से सत्यापन होने के पश्चात नाम जोड़ा जाएगा।
फॉर्म 6 को तीन बार 1 जनवरी, 1 अप्रैल तथा 1 अक्टूबर को अपडेट किया जाएगा
जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि स्वीप के माध्यम से प्रत्येक बूथ निर्वाचन सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा उसके साथ-साथ मार्किंग के द्वारा भी किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन विभाग बिहार से प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदान केदो के युक्तिकरण के पश्चात दिनांक 30.09.2024 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार को भेजे गए मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग का अनुमोदन प्राप्त हो गया है मतदान केदो के युक्तिकरण के फलस्वरूप भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदनोपरांत विधान सभावार मतदान केंद्रों की कुल संख्या 1179 है। ठाकुरगंज के मतदान केंद्र संख्या 175 के सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र 176 में स्थानांतरित किया गया है। 52 – बहादुरगंज में कुल 303, 53 – ठाकुरगंज में 302, 54 – किशनगंज में 305, 55-कोचाधामन में 269 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
चारों विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या 110787 हैं इसमें से 18 से 19 आयु वर्ग वाले निर्वाचकों की कुल संख्या 2734 है। 18 से 19 वर्ग की कुल जनसंख्या के अनुपात में निर्वाचकों की संख्या काफी कम है जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बूथ लेवल पर इस दिशा में कार्य किया जा रहे हैं एवं बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि से अनुरोध किया गया कि अपने स्तर से भी प्रयासरत होकर अधिक से अधिक 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करने हेतु सहयोग प्रदान करेंगे।
स्पेशल कैंप दिनांक 23.11.2024 एवं 24.11.2024 को सभी बीएलओ बूथ पर उपस्थित रहेंगे।
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि कैंप डे के पूर्व उनके बीएलए एवं बीएलओ आपस में समन्वय स्थापित कर कैंप को सफल बनाएं।
बैठक में प्रपत्र 6 के माध्यम से नाम जोड़ने, प्रपत्र 7 के माध्यम से विलोपन एवं प्रपत्र 8 के माध्यम से स्थानांतरण/संशोधन किए जाने के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आधिकारिक आवेदन करने हेतु सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया। दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 तक है। वैसे युवा जो 01.01.2025 को 18 वर्ष पूरी कर रहे हैं वह अपना आवेदन निश्चित रूप से करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, एडीएम, एवं अन्य पदाधिकारी/ कर्मी के साथ, विधानसभा के विधायक एवं सभी राजनीतिक दल उपस्थित थे।