पुलिस ने 4929 लीटर विदेशी शराब किया ज़ब्त,दो तस्कर गिरफ़्तार
किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत
सोमवार को बहादुरगंज पुलिस ने तेल के टैंकर में छुपा कर ले जाए जा रहे भारी मात्रा में शराब की खेप को जब्त किया है।मामले में पुलिस ने तेल का टैंकर जब्त करने के साथ दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शराब की खेप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रास्ते से हाजीपुर ले जाया जा रहा था। जहाँ शराब से भरी टैंकर ले जाये जाने की गुप्त सूचना बहादुरगंज पुलिस को मिली थी ।
वहीं सूचना के आधार पर सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने एन एच 327 ई पर राजस्थानी ढाबा के निकट इंडियन ऑयल के टैंकर का पीछा कर उसे धर दबौचा।वही जांच के दौरान टैंकर के भीतर से विदेशी शराब के दो अलग अलग ब्रांड की कुल 4 हजार 9 सौ 29 लीटर शराब को ज़ब्त करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
वहीं पुलिस ने मौके से टैंकर के चालक तथा उप चालक हाजीपुर निवासी अभिषेक कुमार पिता विनोद राय तथा हरिचरण राय पिता हरिंद्र राय को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर अग्रतर कार्यवाही में जुटी है।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने बताया कि गलगलिया के रास्ते तेल टैंकर में छिपाकर विदेशी शराब ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद जांच अभियान तेज कर दिया गया ।उसी क्रम में सफलता हासिल हुई है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।