Search
Close this search box.

किशनगंज :टेढ़ागाछ में आग लगने से नौ घर जलकर राख, हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुनकी मुसहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 एवं 4 स्थित नयाबस्ती में सोमवार को खाना बनाने के दौरान आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।आगलगी की घटना सुबह लगभग 9 : 40 बजे की बताई जा रही है। आग लगने की खबर सुनते ही भारी संख्या में लोग जुटकर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते नौ घर को अपने चपेट में ले लिया।

आग बेकाबू होते देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। जिसके बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर पानी की बौछार करने लगी।स्थानीय ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबु पाया गया। पंचायत समिति प्रतिनिधि मंजर आलम ने बताया कि इस घटना में अग्निपीड़ितों का लाखों की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है।

घटना की सूचना पाकर टेढ़ागाछ सीओ शशि कुमार के निर्देश पर घटना स्थल का जायजा लेने पहुचे राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार पाण्डेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया,कि इसआगलगी की घटना में अग्निपीड़ितों में मो० आलम,मो० तहशिबो,मो० अबु कलाम,मो०अकशाम, जलील अहमद,तसलीम आलम,मो०नफीस,मो० सलीम,बजमेरा का घर जला है।

इस घटना में अग्निपीड़ितों का हजारों की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है। वहीं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल समसी ने सीओ टेढ़ागाछ से अग्निपीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है।

किशनगंज :टेढ़ागाछ में आग लगने से नौ घर जलकर राख, हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान

× How can I help you?