किशनगंज/प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की अहले सुबह ब्लॉक चौक के पास 268.125 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।शराब डिजायर कार से ले जाया जा रहा था।आरोपी कोहरे का फायदा उठा कर फरार हो गया। कार्रवाई उत्पाद अवर निरीक्षक अमृत गुप्ता के नेतृत्व में की गई।
टीम में सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार भी शामिल थे।टीम को किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी।सूचना पर बहादुरगंज मोड व ब्लॉक चौक रोड में निगरानी शुरू की गई।तभी एक कार ब्लॉक चौक से गुजर रही थी।
जिसे रुकवाया गया।कार चालक कार को तीव्र गति से भगाने की फिराक में था।जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया।चालक कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
कार की जांच करने पर विभिन्न कंपनियों का विदेशी शराब बरामद किया गया।शराब बंगाल की ओर से लाया जा रहा था।जिसे किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज के रास्ते कही दूसरे जिले में ले जाया जा रहा था।उत्पाद टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।