Search
Close this search box.

किशनगंज :12 साल की किशोरी से गैंगरेप मामले में नामजद धराया,पोठिया पुलिस ने बंगाल से हिरासत में लिया 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया (किशनगंज)राजकुमार 

एक नाबालिक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में सोमवार को पोठिया थाना की पुलिस ने किशोर को निरुद्ध कर जिला के किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए प्राथमिकी के दुसरे दिन ही एक नामजद आरोपी को पश्चिम बंगाल के चौपड़ा थाना अंतर्गत गुवाबाड़ी धर्मगच्छ से कस्टडी में लिया। 

इसके बाद किशोर को जिला मुख्यालय स्थित सी.डब्लू.सी में प्रस्तुत कर दिया गया। कॉउंसलिंग के बाद आरोपी किशोर को बाल सुधार गृह अररिया भेजा गया है। बता दें कि बीते 9 नवंबर को अपने घर से जलसा सुनने गयी 12 वर्षीय किशोरी के साथ गैंग रेप करने की घटना हुई थी। बंगाल के दो लड़को ने इस घटना को पोठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में  अंजाम दिया था। 

रेप पीड़िता के पिता ने लिखित आवेदन में कहा गया है कि बीते 9 नवंबर की रात उनकी बेटी परिजनों के साथ जलसा एवं मेला देखने गयी थी और उसी रात दो लड़के ने उसे बहला-फुसला कर एक बांसझार ले जाकर बारी-बारी से गैंग रेप किया। पंचायत में मामला नहीं सुलझने पर पीड़िता के पिता ने आठ दिन बाद पोठिया थाना में एक लिखित आवेदन देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के नामजद एक किशोर को पुलिस ने बंगाल से निरुद्ध किया। वही दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

किशनगंज :12 साल की किशोरी से गैंगरेप मामले में नामजद धराया,पोठिया पुलिस ने बंगाल से हिरासत में लिया 

× How can I help you?