बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
तीसरे चरण के लिए पैक्स चुनाव 2024 के नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 40 एवम सदस्य पद के लिए 72 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के 20 पैक्स में से 17 पैक्सों में तीसरे चरण में चुनाव होना है।
जिसमें भाटाबाड़ी,समेश्वर,झिलझिली,गुआबारी,अलताबारी,गांगी,लौचा,महेशबथना,झींगाकाटा समेत अन्य शामिल हैं।
वहीं चंदवार मिलिक,देशीयाटोलीव निशन्दरा इन तीन पैक्सों में अपरिहार्य कारणों से चुनाव स्थगित किया गया है।वहीं प्रखंड क्षेत्र के 17 पैक्सों में होने वाले चुनाव के लिए 16 नवंबर को ही अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ नॉमिनेशन प्रारंभ हो गया है।जो 18 नवंबर तक चलेगा।
वहीं नामांकन पर्चा की समीक्षा 19-20 नवंबर को होना है। जबकि अभ्यर्थी (नाम)वापसी की तिथी 22 नवंबर को विभाग द्वारा मुकर्रर किया गया है साथ ही साथ चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर देने की बात प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र ताँति द्वारा बतलायी गई है।वहीं आगामी 29 नवंबर को संबंधित सभी पैक्सों में मतदान होना है।
जबकि 30 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगा।वहीं नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए अलग अलग काउंटर भी बनाये गये है।जहाँ अध्यक्ष के साथ सदस्य के रूप में कोटिवार नामांकन पर्चा अभ्यर्थी कर सकेंगे।वहीं दूसरे दिन अभ्यर्थियों की भाड़ी भीड़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में देखने को मिली।
जहाँ प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज सुरेंद्र ताँति ने जानकारी देते हुए बताया कि अबतक अध्यक्ष पद के लिए कुल 48 अभ्यर्थियों सहित सदस्य पद के लिए कुल 93 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किए हैं।