टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित फुलबरिया मैदान में दस दिसंबर को होने वाले शिव गुरु महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर शिव चर्चा कमिटी के कार्यकर्ताओं ने जन प्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी, मुखिया अबु बकर , सरपंच नौशाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि तसनीम अतहर , मुखिया उमेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि शहजाद आलम , सरपंच इब्राहिम आलम वार्ड सदस्य मंजर आलम, मोहम्मद समीम अख्तर, शिव चर्चा कार्य समिति के संयोजक कन्हैया सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राम लाल पासवान, परवीन दास, केशव कुमार ,गोपाल साह, बीना देवी आदि उपस्थित थे।बैठक जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिला परिषद प्रतिनिधि ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र आयोजित आध्यत्मिक यज्ञ में सभी को आस्था है। धार्मिक आयोजन से लोगों में एकता की भावना कायम होती है। संयोजक कन्हैया सिंह ने बताया कि आगामी 10 दिसंबर को विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जाएगा।इस बाबत कार्यक्रम की तैयारी वृहद पैमाने पर की जा रही है।