किशनगंज में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सेमिनार का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया।आयोजित सेमिनार का उद्घाटन डीएम विशाल राज,उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान अंसारी एवं प्रेस क्लब के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया ।

इस मौके पर पत्रकारों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर अधिकारियों का स्वागत किया ।आयोजित सेमिनार का विषय मीडिया का बदलता स्वरूप था । जिस पर विस्तार से चर्चा की गई ।प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुख सागर नाथ सिन्हा,अजहर रहमानी,अमित सिंह,शंभू रविदास,सुबोध कुमार के द्वारा अपने उद्बोधन में बदलते स्वरुप से उत्पन्न चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त किए ।वही जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता होनी चाहिए न कि पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि जो सही खबरें है वो आम लोगों तक जाना चाहिए लेकिन सोशल मीडिया की वजह से आज यह नहीं हो पा रहा है ।इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि हम सभी के अंदर कुछ न कुछ कमियां है लेकिन कोशिश यह होनी चाहिए कि हमारे कार्य में हमारा पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं दिखे ।

उन्होंने कहा कि खबरों के माध्यम से ही यह पता चलता है कि कमियां कहा है अगर वो नहीं होगा तो हमे इसकी जानकारी कहा से मिलेगी ।इसीलिए हर महीने पत्रकारों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब के सचिव राजेश दुबे ने किया।इस मौके पर जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कुंदन कुमार सिंह,पत्रकार शबनम खान,शम्स अहमद,गौरव कुमार,राज कुमार,दीपक,हर्ष ,नौशाद,प्रदीप शर्मा सहित अन्य दर्जनों पत्रकार मौजूद थे ।

किशनगंज में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सेमिनार का हुआ आयोजन