बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन हेतु एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने बहादुरगंज थाना परिसर पहुँचकर थाना परिसर में मौजूद पुलिस अधिकारियों के कांडों का रिव्यू कर कई निर्देश दिये।
संदर्भ में जानकारी देते हुए एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने बताया कि क्षेत्र में घटित हो रही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम अपराधिक प्रवृति रखने वाले लोगों को सजा दिलाने के साथ ही साथ आमजनों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से लगातार किशनगंज पुलिस कार्यरत है।उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार झा के निर्देश पर लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन हेतु आज एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार के द्वारा बहादुरगंज थाना परिसर पहुँचकर थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारियों के कांडों का रिव्यू किया गया।
जिस दौरान एसडीपीओ किशनगंज द्वारा काण्डो के निष्पादन हेतु अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये गये।साथ ही साथ ठंड के मौसम के आगाज के साथ क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु फुट पेट्रोलिंग को निरंतर बनाये रखने एवम निरंतर सघन वाहन जाँच अभियान चलाये जाने सहित रात्रि काल में ग्रामीण क्षेत्रों में गस्ती बढ़ाने का निर्देश थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन को दिया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन,इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ,पीएसआई प्रिंस कुमार,उत्तम कुमार,एसआई मो जिक्रूल्लाह,नेहाल ख़ान,एएसआई ख़ुर्शीद आलम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।