अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर भड़के नगर परिषद अध्यक्ष
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शव को लावारिश अवस्था में छोड़ देने की वजह से अस्पताल पहुंचे नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान और अन्य लोगो का गुस्सा अस्पताल प्रशासन पर फुट पड़ा। दरअसल
शहर के हलीम चौक स्थित सैंट जेवियर स्कूल के पास सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई ।जिसके बाद मृतक चंदन पासवान के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु लाया गया ।जहा पोस्टमार्टम रुम के बाहर ही घंटों तक मृतक का शव पड़ा रहा ।
जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि इस लापरवाही के बाद अगर प्रशाशन कारवाई नहीं करती तो हम लोग आगे आंदोलन करेंगे ।उन्होंने कहा कि अगर कारवाई नहीं होती तो स्वास्थ्य मंत्री से भी मामले की शिकायत करूंगा ।
वही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने कहा अस्पताल प्रशाशन के द्वारा पूरी तरह लापरवाही बरती गई है और कारवाई होनी चाहिए ।वही मौके पर मौजूद चिकित्सक ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जो भी कहेंगे डी एस कहेंगे ।युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।