Search
Close this search box.

विधायक सऊद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में 2 सड़क एवं एक पुल का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक/मुरलीधर झा

राजद विधायक सऊद आलम का लगातार शिलान्यास का सिलसिला जारी है।इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के अलग -अलग पंचायतों के विभिन्न गाँव को जोड़ने वाली 2 जर्जर सड़को के मरम्मतीकरण एवं एक उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को विधायक ने समारोहपूर्वक किया है जिसका निर्माण करोड़ो की लागत से होगा।


विधायक ने सबसे पहले प्रखंड के ताराबारी पदमपुर पंचायत अंतर्गत मंत्री चौक कांटा टप्पू से हांडीपोखर होते हुए पदमपुर जाने वाली सड़क में हांडीपोखर गांव के निकट टूटे हुए पुल के पुन: निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है।जिसका निर्माण 4 करोड़ 45 लाख 14 हज़ार रुपये की लागत से होगा होगा।
वही दूसरी सड़क ताराबारी पदमपुर पंचायत के जड़झुल्ला गाँव से आठगाछिया पंचायत के दोगाछी हाट को जोड़ने वाली जर्जर सड़क के पुनः निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है।

जिसका निर्माण 1 करोड़ 32 लाख की लागत से होगा। जिसकी लंबाई लगभग 2.5 किलोमीटर है वही तीसरा सड़क आठगाछिया पंचायत के दोगाछी हाट से गोरुमारा गांव को जोड़ने वाली सड़क है जिसका जिसका पुन: निर्माण 75 लाख 58 हज़ार की लागत से होगा जिसकी लंबाई 1.37 किलोमीटर है।


इस मौके पर शिलान्यास समारोह कार्यक्रम को संबोधन करते हुए विधायक ने ग्रामीणों से अपील की है कि निर्माण कार्य में पैनी नज़र रखें ताकि संवेदक द्वारा किसी प्रकार का अनियमितता नहीं बरते।


कहीं भी किसी प्रकार की अनियमितता हो तो इसकी सूचना मुझे जरूर दे।शिलान्यास समारोह कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

विधायक सऊद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में 2 सड़क एवं एक पुल का किया शिलान्यास

× How can I help you?