Search
Close this search box.

किशनगंज:दल्लेगांव में चचरी पुल का हुआ फीता काटकर विधिवत उद्घाटन, बांटी गई मिठाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सांसद और विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

किशनगंज /ठाकुरगंज

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दल्लेगांव में मैची नदी पर बने चचरी पुल का उद्घाटन किया गया।चचरी पुल का निर्माण होने से यहां के ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी ।उद्घाटन के उपरांत लोगों के बीच मिठाई भी बांटी गई।मालूम हो की वर्षों से यहां के ग्रामीण पुल का एप्रोच बनाने की मांग कर रहे है ।यही नहीं ग्रामीणों ने बीते लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का भी आव्हान किया था।

तब मौके पर पहुंच कर अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही एप्रोच का निर्माण करवाया जाएगा।ग्रामीणों ने कहा कि आश्वासन को कई महीने बीत गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।जिसके बाद हम लोगो ने मजबूर होकर चचरी पुल का निर्माण करवाया है ।ग्रामीणों ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि एप्रोच पथ निर्माण को लेकर सजग होते तो आज चचरी पुल निर्माण की आवश्यकता नहीं पड़ती ।

लेकिन स्थानीय विधायक हो या सासंद किसी को हम लोगो की चिंता नहीं है।दल्लेगांव पुल निर्माण संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जहुर रज़वी ने कहा कि पुल का निर्माण 2 लाख रुपये के बजट में मेराज आलम सैफुद्दीन और रसीद आलम के नेतृत्व में हुआ है।ग्रामीणों ने नेताओं पर आरोप लगाया गया कि विकास कार्यों में अनदेखी की गई है और इसके कारण लोग चचरी पुल पर चलने को मजबूर हैं।इस मौके पर अनवर आलम, नूर जमाल साहब, मुकर्रम रज़ा, नदीम सरवर, शाह आलम, डॉ. रिजवान अहमद, मुजाहिद रज़ा जैसे कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

किशनगंज:दल्लेगांव में चचरी पुल का हुआ फीता काटकर विधिवत उद्घाटन, बांटी गई मिठाई

× How can I help you?