किशनगंज/ प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की शाम कोचाधामन थाना क्षेत्र से 101.73 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।शराब एक कार से के जाया जा रहा था।उत्पाद टीम को किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी।
सूचना पर अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ ब्लॉक चौक,मस्तान चौक के पास तलाशी अभियान चलाया।इसी क्रम में एक कार गुजर रही थी।जिसे चुकंदरा के पास पकड़ा गया।
तलाशी में कार से शराब बरामद होते ही कार स्वर दो आरोपियों को पकड़ लिया गया।शराब बंगाल से मधेपुरा की ओर ले जाया जा रहा था।पकड़े गए दो आरोपी मधेपुरा जिले के रहने वाले हैं।
Post Views: 189