Search
Close this search box.

बहादुरगंज नगर क्षेत्र में नल जल योजना बनी शोभा की वस्तु,योजना का नहीं मिल रहा लाभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल- जल योजना के अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड 11 में जल नल योजना पूरी तरह सिर्फ़ काग़ज़ों में ही सिमट कर रह गई है।विदित हो कि वार्ड 11 में नल जल योजना के कार्य प्रारंभ होते ही लोगों में ख़ासा उत्साह था।उनका मानना था कि बिहार सरकार की इस योजना से उन्हें आयरन युक्त पानी से निजात मिलेगी एवम उन्हें कई प्रकार की बीमारियों से भी निजात मिलेगा।

परंतु वर्तमान में वार्ड 11 में नल जल योजना के तहत पानी प्लांट एवम पानी सप्लाई हेतु पाइप लाइन का कार्य हो जाने के उपरांत भी लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।जिस कारण लोगों के विभागीय अधिकारियों एवम संवेदक के विरुद्ध ख़ासा आक्रोश व्याप्त है।


जानकार सूत्रों की माने तो नगर क्षेत्र के वार्ड 11 सहित कुल 18 वार्डों में शुद्ध पेयजल लोगों को उपलब्ध कराने हेतु हर घर नल जल योजना के तहत सभी वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य सहित जलमिनार बनाकर विभाग द्वारा क़रीब एक वर्ष पूर्व ही तैयार कर लिया गया है।बावजूद इसके नगर क्षेत्र के लोगों को इस योजना के तहत शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।

जबकि नल जल योजना के तहत सभी घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने हेतु प्रत्येक वर्ष सरकार के माध्यम से मेंटेनेंस की राशी भी मुहैया करायी जाती है।इसके बावजूद देखरेख की अभाव में वार्ड 11 में कहीं कहीं पाइप लाइन फट चुकी है जिस कारण सड़कों पर पानी का बहाव हो रहा है तो कहीं नल की टूटी ही ग़ायब है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।वहीं वार्डों में पानी पूरी तरह नहीं मिल पाने के कारण व आयरन युक्त होने के कारण लोगों को आयेदिन पेट संबंधित कई बीमारियों का सामना करना मजबूरी बन गई है।


इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीण विष्णु कुमार झा ने बताया कि नल जल में योजना में विभागीय अधिकारियों की संवेदक से मिली भगत के कारण सिर्फ़ लूट खसोट हो रही है एवम आमजनों को नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने ज़िला पदाधिकारी किशनगंज से मामले को संज्ञान में लेकर जाँच कर कार्यवाही की माँग की है।


इस संदर्भ में स्थानीय वार्ड पार्षद संजय भारती से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कार्य हेतु विभाग द्वारा दो नामित व्यक्ति को नियुक्त किया गया है।वहीं उनके माध्यम से जहाँ से शिकायत प्राप्त हो रही है उक्त स्थल को चिन्हित कर सुधार कार्य किया जा रहा है।


इस संदर्भ में नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिऊर रहमान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नल जल योजना के तहत लोगों के घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने हेतु मेंटेनेंस कार्य का जिम्मा टेंडर के माध्यम से विकास इंटरप्राइजेस को दिया गया है। विभाग में ग्रामीणों की शिकायत मिलते ही उसका त्वरित गति से समाधान कराया जाता है। वार्ड 11 में वर्तमान समय में जगह जगह कंस्ट्रक्शन कार्य होने के कारण अभी कुछ जगहों पर पाइप लाइन फटने की शिकायत प्राप्त हुई है जल्द ही इसका सुधार कर दिया जाएगा।

बहादुरगंज नगर क्षेत्र में नल जल योजना बनी शोभा की वस्तु,योजना का नहीं मिल रहा लाभ

× How can I help you?