Search
Close this search box.

किशनगंज:चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ प्रतिनिधि

टाउन थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।पकड़ा गया आरोपी पलटू साहा मोतीबाग का रहने वाला है।पुलिस ने चोरी की दो बाइक जब्त किया है।नेमचंद रोड में एक मॉल के पास एक व्यक्ति बाइक लगाकर अंदर कुछ कार्य से गया।बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी। उक्त स्थल से बाइक की चोरी हो गई ।चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस को सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुई छापेमारी शुरू की।

सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ अनुसंधान शुरू किया गया।इसी क्रम में मॉल के पास लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई।इसके बाद छापेमारी शुरू की गई।छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को मोतीबाग से गिरफ्तार किया। पुलिस ने छह घंटे पूर्व चोरी हुई बाइक भी बरामद कर लिया।एक अन्य आरोपी पुलिस के पहुंचने से पूर्व फरार हो गया।

फरार होने वाले युवक पर बाइक चुराने का आरोप है।टीम में अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार,अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार शामिल थे। वहीं पुलिस अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की है। पूछताछ में कई खुलाशे भी हुए है।

किशनगंज:चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

× How can I help you?