शराब के साथ फारबिसगंज में वार्ड पार्षद गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

बिहार में 2016 से ही शराब बंदी कानून लागू है इसके बावजूद आज भी शराब पीने और पिलाने का सिलसिला जारी है ।सरकार ने जनप्रतिनिधियों को शराब नहीं पीने को लेकर शपथ भी दिलवाया था बावजूद इसके कोई फर्क नहीं पड़ा ।ताजा मामला फारबिसगंज थाना क्षेत्र का है जहां एक वार्ड पार्षद को शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड पार्षद सुशील कुमार साह वार्ड नंबर-9 को तीन बोतल विदेशी शराब के साथ मानिकपुर स्थित टावर चौक से गिरफ्तार किया गया।मालूम हो कि स्विफ्ट डिजायर कार में शराब छुपा कर लाया जा रहा था।

लेकिन उत्पाद विभाग द्वारा गुप्त सूचना पर की गई कारवाई में वार्ड पार्षद दबोच लिए गए।शराब बरामद होने के बाद वार्ड पार्षद को जेल भेज दिया गया है।थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार वार्ड पार्षद को उत्पाद विभाग के द्वारा मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

नोट: फाइल फोटो

शराब के साथ फारबिसगंज में वार्ड पार्षद गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!