Search
Close this search box.

किशनगंज जिले के शतरंज खिलाड़ी रित्विक को सैनिक स्कूल में मिला दाखिला,लोगो ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

  जिले के शतरंज खिलाड़ी रित्विक मजूमदार को सैनिक स्कूल में दाखिला मिल चुका है। यह अपने-आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख व खिलाड़ी के निजी प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने खिलाड़ी के माता-पिता श्रीमती रोमी दास एवं रंजीत मजूमदार के हवाले से दी।

उन्होंने बताया कि करीब 10 लाख विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए 12 वर्षीय रित्विक ने यह मुकाम हासिल की। इन्होंने कुल 300 में से 227 अंक अर्जित किया और पूरे भारतवर्ष में इन्हें 15690 वां स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि के आधार पर विद्यार्थी को सैनिक स्कूल खड़ा खेरी, फतेहाबाद, हरियाणा में दाखिला मिल चुका है।

  आगे बताया कि लोहरपट्टी निवासी रित्विक अब तक स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल के वर्ग 7 में अध्यनरत थे। वे शतरंज प्रशिक्षण संस्था चेस क्रॉप्स से शतरंज भी सीख रहे थे और इस खेल में भी कई बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

जिले में जूनियर खिलाड़ियों के बीच रित्विक का शतरंज खेल में अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग 1537 ही सर्वाधिक है जो इस खेल में इनकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है। विदित हो कि वर्ष 2021 में भी जिले के एक और शतरंज खिलाड़ी, संघ के उपाध्यक्ष मिथिलेश झा व श्रीमती रिंकी झा की पुत्री कुमारी जिया भी सैनिक स्कूल में दाखिला हेतु पात्रता अर्जित की थी।

रित्विक की इस सफलता पर उनके परिवार सहित पूरे शतरंज परिवार में हर्ष का माहौल है। शतरंज संघ से जुड़े सभी पदाधिकारीगण एवं उनके परिचितजन विद्यार्थी को लगातार बधाइयां दे रहे हैं।

किशनगंज जिले के शतरंज खिलाड़ी रित्विक को सैनिक स्कूल में मिला दाखिला,लोगो ने दी बधाई

× How can I help you?