Search
Close this search box.

किशनगंज:संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

किशनगंज /पौआखाली

किशनगंज से बड़ी खबर है दरअसल जिले के गंदर्भडांगा थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी और कुम्हीया के बीच एनएच 327 ई पर बीती देर रात को थाने की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने एक युवक का शव बरामद किया है जो खून से लथपथ सड़क पर लावारिश हालत में पड़ा था. मृतक की पहचान पौआखाली थाना क्षेत्र के मालिनगांव पंचायत के कचहरी महादलित टोला निवासी प्रगेश लाल राय 29 पिता जीतू लाल राय के रूप में हुई है.

मृतक शादीशुदा था और उनकी तीन संताने भी है. मृतक ईंटभट्ठे में मजदूरी करता था. जो बीती रात से ही अपने घर से गायब था. इधर आज सुबह ही थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया था, पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. किंतु वहीं इस घटना को परिजनों ने सड़क दुर्घटना नही बल्कि हत्या का मामला बताते हुए मृतक की पत्नी सहित ईंटभट्ठा से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति का नाम पुलिस के समक्ष उजागर करते हुए कहा है कि बीती रात को एक स्कॉर्पियों से कुछ लोग आए थे जो मृतक को अपने साथ ले गया.

वहीं पत्नी ने पुलिस को कहा है कि उन्हें कुछ नही पता कि उनके पति रात में घर से कैसे बाहर निकल गई थें. वहीं मृतक के माता पिता एवम अन्य परिजनों ने निष्पक्ष जांच के साथ न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले को एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार ने संदिग्ध बताते हुए हर पहलू की जांच पड़ताल की बात कही है उन्होंने मृतक के घर और घटना स्थल का दौरा कर मृतक की पत्नी सहित बच्चों एवम अन्य लोगों से जरूरी पूछताछ की है.

वहीं पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल भी मृतक के घर पहुंचकर मामले पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है. गोपाल अग्रवाल ने कहा कि महादलितों के साथ अत्याचार बढ़ रहा है और इस मामले में राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को संज्ञान लेने की जरूरत है जरूरी पड़ी तो मुख्यमंत्री के समक्ष भी लेकर जाऊंगा

किशनगंज:संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?