अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज के ईदगाह कर्बला मैदान में गुस्ताख़ ए रसूल के खिलाफ कार्यक्रम का आयोजन सीमांचल अधिकार मंच के बैनर तले किया गया ।आयोजित सभा में अररिया जिले के साथ साथ सुपौल,पूर्णिया से भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे थे ।सीमांचल अधिकार मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नबी के शान में जिस तरह से गुस्ताखी की गई उसे लेकर हम सभी एक जुट हुए है।
उन्होंने कहा कि नबी की शान में कोई गुस्ताखी बर्दास्त नहीं की जाएगी और अगर कोई गुस्ताखी करता है तो उसका गर्दन हम मरोड़ देंगे ।इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और नारेबाजी करते दिखे।
मालुम हो कि पूर्व में सीमांचल अधिकार मंच द्वारा जुलूस निकालने की घोषणा की गई थी लेकिन अनुमति नहीं मिलने के बाद सभा का आयोजन किया गया ।
वही पूर्व विधायक जाकिर अनवर ने भाजपा सांसद प्रदीप सिंह का बिना नाम लिए उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सांसद ने अररिया में जिस तरह से एकतरफा बयान दिया हम उसकी निंदा करते है,अगर वो दूसरे के खिलाफ उंगली उठाते है तो उनके ऊपर भी उंगली उठती है।कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया और रसूल के खिलाफ गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की ।