Search
Close this search box.

किशनगंज: ट्रेन से उतरने के दौरान व्यक्ति की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में घटित इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है, साथ ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में बालूरघाट इंटरसिटी ट्रेन से उतरने के दौरान एक व्यक्ति ट्रेन के पटरियों के नीचे गिर गया ।जिनकी पहचान फिरोज आलम के रूप में हुई है।

जहां व्यक्ति का एक हाथ और पाव बुरी तरह से जख्मी हो गया। व्यक्ति के शरीर से काफी खून भी बह चुका था।

इधर घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और रेल प्रशासन के द्वारा घायल व्यक्ति को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे हायर सेंटर सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। जबतक व्यक्ति सिलीगुड़ी पहुंचा और ईलाज शुरू होती की व्यक्ति ने अपना दम तोड़ दिया।

मृतक व्यक्ति की पहचान पटेसरी पंचायत के खरना गांव के रहनेवाले मुंशी फिरोज आलम के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है, साथ ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

किशनगंज: ट्रेन से उतरने के दौरान व्यक्ति की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

× How can I help you?