Search
Close this search box.

दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/ किशनगंज/मनोज कुमार


टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत के खर्रा बेलबाड़ी गांव वार्ड संख्या ग्यारह में शुक्रवार की सुबह राखी देवी की हत्या का मामला उजागर हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नवविवाहिता राखी देवी की हत्या उनके ससुराल वाले ने दहेज के लिए मारपीट के बाद उनका गला दबाकर कर दी।

घटना की सूचना मृतका के भाई कंचन कुमार राम पिता स्वर्गीय रामचंद्र राम ग्राम बैसा गोपालगंज थाना बहादुरगंज ने टेढ़ागाछ पुलिस को दी। मृतका के चाचा शिक्षक राजेन्द्र राम ने बताया कि लड़की को कई दिनों से उसके ससुराल वालों के द्वारा दहेज को लेकर मारपीट की जाती थी।साथ ही उन्होंने मृतका के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेरी भतीजी स्नातक की पढ़ाई में लगनरत थी और उसका पति वेल्डिंग की दुकान चलाता है।

मेरी भतीजी की मृत होने की सूचना हमलोगों को स्थानीय लोगों द्वारा मिली। जिसके बाद हम सभी राखी के ससुराल पहुँचे तो देखा कि मेरी भतीजी का शव पड़ा हुआ है। हत्या की खबर फैलते ही मृतका को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। थानाध्यक्ष इज़हार आलम ने बताया कि मामले की सूचना पर घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया है।

उन्होंने बताया मृतका के भाई कंचन कुमार राम ने लिखित आवेदन दिया गया है। जिसके बाद सुसंगत धाराओं पर प्राथमिक दर्ज कर लिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार देर रात मृतका के साथ मारपीट की हो हल्ला सुनकर पहुंचे और मामले को शांत कराया गया था। अगले सुबह शुक्रवार को पता चला कि राखी देवी की मृत्यु हो गई है।

दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?