Search
Close this search box.

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की पहल पर एक महीने बाद चंदन का शव सऊदी से पहुंचेगा गांव,परिजनों ने जताया आभार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हव्वाकोल पंचायत के वार्ड नंबर 03 दरजन गांव निवासी चन्दन प्रसाद मंडल जिनका 06 अक्तुबर को सउदी अरबिया में देहांत हो गया था।स्व चन्दन प्रसाद मंडल अल जुलुम शहर में अल इदरीस पेट्रोल पम्प में काम करते थे।06 अक्तूबर को वो अपने कमरे में मृत पाए गए थे।मालूम हो कि शव को घर लाने के लिए पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम से उनके परिजनों ने सम्पर्क किया था। 

पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने 07 अक्तुबर को Indian Embassy Riyadh को पत्र लिखकर शव को घर लाने की कवायद शुरू की। जिसके बाद Indian Embassy ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के पत्र को Consulate General of India,Jeddah को हस्तांतरित किया ।

ताकि मामले का जल्द निष्पादन हो सके।सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद चन्दन प्रसाद मंडल  का पार्थिव शरीर 07 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 992 से जद्दाह से नई दिल्ली पहुंचा और फिर एयर इंडिया की फ्लाइट AI 407से 08 नवंबर को पटना एयरपोर्ट दिन के 3.20 बजे पहुंचा।पटना एयरपोर्ट से शव को घर लाने के लिए  मुजाहिद आलम के द्वारा स्वयं के खर्चे से   एम्बुलेंस उपलब्ध करवाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस शुक्रवार  शाम को 04बजे स्व चन्दन प्रसाद मंडल के पार्थिव शरीर को पटना से टेढ़ागाछ, हव्वाकोल पंचायत, वार्ड नंबर 03 दरजन गांव के लिए निकल चुका है।आज रात को 10 बजे तक पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की उम्मीद है।जिसके बाद स्व चन्दन प्रसाद मंडल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।मृतक के परिजनों ने पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम के प्रति आभार व्यक्त किया है।शव को घर लाने में डा शाहनवाज मोअज्जम का भी सराहनीय योगदान रहा है।

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की पहल पर एक महीने बाद चंदन का शव सऊदी से पहुंचेगा गांव,परिजनों ने जताया आभार

× How can I help you?