छठ घाटों पर दिखा मेले जैसा नजारा
सुरक्षा का घाटों पर किया गया था पुख्ता इंतजाम
किशनगंज /राजेश दुबे
उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही शुक्रवार को चार दिवसीय प्रकृति का महापर्व शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया ।छठ महापर्व पर शहर के अलग अलग छठ घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।मालूम हो की शहर के ऐतिहासिक देवघाट खगड़ा, डे मार्केट,रूईधासा राम जानकी घाट,मझिया सुधानी घाट,गांधी घाट चूड़ी पट्टी , घोड़ा मारा ,मोती बाग ,पासवान टोला छठ घाट सहित तमाम घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
पूजा समितियों द्वारा घाटों की जबरदस्त सजावट की गई थी ।छठ घाट जाने वाली सड़कों को रंग बिरंगे टुनी बल्ब और आकर्षक लाइट गेट से सजाया गया था जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी ।छठ घाटों की सजावट देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध दिखे।
वही घाटों पर छठ पूजा से जुड़े भक्तिगीत बज रहे थे जो कि वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे।
इससे पहले गुरुवार की संध्या को छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया ।जिसके बाद रात भर तमाम छठ घाट गुलजार रहे। छठ घाटों पर भजन संध्या,गंगा आरती जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे । छठ घाटों पर स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बजरंगदल विश्व हिंदू परिषद के द्वारा चित्र मंजूषा लगाया गया था।
इधर छठ घाटों पर मेले जैसा माहौल देखा गया ।घाटों पर खिलौना, चाट, फूचका,चाउमीन आदि की दुकानें भी सजी थी जहां घूमने पहुंचे शहर वासियों ने इसका लुत्फ उठाया ।शहर के कई छठ घाट पर सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया था जहा छठ पूजा घूमने पहुंचे युवक और युवतियां सेल्फी लेते देखी गई ।वही मुस्लिम बहुल इस जिले में छठ पर्व पर सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण पेश किया गया।
जहा सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी छठ घाटों पर पहुंचे और सभी ने व्रतियों को अपनी शुभकामनाएं दी ।इधर अहले सुबह विभिन्न छठ घाटों पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के महिला पुरुष भी छठ पूजा देखने पहुंचे थे।
महापर्व को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।छठ घाट जाने वाले रास्ते पर बड़े वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी साथ ही कंट्रोल रूम में स्थापित सीसीटीवी कैमरे के जरिए पूरे शहर में निगरानी रखी जा रही थी ।वरीय पुलिस अधिकारी अलग अलग छठ घाटों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए ।
1 thought on “किशनगंज में सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रकृति का महापर्व हुआ संपन्न,मुस्लिम समाज के लोगों ने छठ पूजा में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा”
बहुत ही सुंदर
किशनगंज हमेशा से ही सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिशाल रही है
पुनः छठ पर्व की सबको शुभकामनाएं
छठी माय सबको स्वस्थ और संपन्न रखे।
Comments are closed.