Search
Close this search box.

किशनगंज शहर समेत ग्रामीण इलाको में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज शहर समेत जिले के सातों प्रखंडों यथाबहादुरगंज,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ,पोठिया,ठाकुरगंज,कोचाधामन में गुरुवार की संध्या पहला अर्घ्य अर्पण किया गया।बता दे कि भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन लोग सुबह से ही छठ घाट जाने वाले रास्ते एवं छठ घाटों की सफाई एवं सजावट करते देखे गए।

वही दोपहर के बाद छठ मैया के गीतों के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने को लेकर घरों से छठ व्रती स्वजन के साथ गीत गाते हुए निकलने लगे। छठ घाट पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। शहर के डे मार्केट छठ घाट,देव घाट,राम जानकी घाट,घोड़ामारा ,धर्मगंज,लाइन ,मझिया सहित अन्य घाटों पर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम छठ पूजा को लेकर किया गया था।छठ व्रतियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम ,मेडिकल कैंप आदि की व्यवस्था भी की गई थी

दंड देने वाले व्रतियों के लिए पूजा समितियों के द्वारा कार्पेट भी बिछाया गया था ताकि थोड़ी सहूलियत व्रतियों को मिले । छठ मैया के गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय देखा गया।हर तरफ उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला।छठ घाटों पर मुस्लिम समुदाय के जनप्रतिनिधि , समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ शहरवासी महिलाएं और पुरुष भी छठ घाटों पर पहुंचे और छठ पूजा की बधाई सभी ने एक दूसरे को दी ।

जिले में सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण भी इस मौके पर दिखाई दिया बता दे कि सुबह में शहर समेत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में चौक चौराहों में फल एवं पूजा सामग्रियों की बिक्री परवान पर रही। महंगाई के बावजूद व्रतियों के स्वजनों ने फलों की खरीदारी की। शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पण के साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा संपन्न हो जाएगा। इसके साथ व्रती का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो जाएगा।

किशनगंज शहर समेत ग्रामीण इलाको में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

× How can I help you?