Search
Close this search box.

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजार में उमड़ी खरीददारों की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले के बाजारों में बुधवार को जबरदस्त भीड़ देखी गई ।मालूम हो कि छठ के महापर्व का आज दूसरा दिन है. चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व में दूसरे दिन खरना किया जाता है. खरना का अर्थ होता है शुद्धिकरण. इस दिन महिलाएं उपवास रखती हैं और छठी मैय्या का प्रसाद तैयार करती हैं।

खरना में गुड़ की खीर बनाने का रिवाज है. यह खीर मिट्टी के चूल्हे पर तैयार की जाती है. व्रती महिलाएं प्रसाद के रूप में सबसे पहले इस खीर को ही ग्रहण करती हैं ।खरना पूजा की तैयारियों को लेकर बुधवार सुबह से ही बाजार में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी ।फल,फुल,नारियल सहित अन्य सामग्री श्रद्धालु खरीदते दिखे ।शहर के डे मार्केट,पश्चिम पल्ली,खगड़ा सहित अन्य बाजारों में लोगो की भारी भीड़ इस दौरान देखी गई ।

इधर बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि लोगो को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।छठ व्रतियों पर महंगाई का कोई असर नहीं देखा गया और लोगो ने जम कर फल आदि की खरीददारी की ।

मालूम हो की छठ महापर्व को प्रकृति का महापर्व भी कहा जाता है और इस त्यौहार में भगवान सूर्य को गन्ना,अदरक,हल्दी ,नारियल,केला सहित अन्य कई तरह के फल समर्पित कर सुख शांति की कामना की जाती हैं।वही गुरुवार को छठ व्रती अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे जिसे लेकर छठ घाटों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजार में उमड़ी खरीददारों की भीड़

× How can I help you?