बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
लोकआस्था के महा पर्व छठ को लेकर जहाँ प्रशासन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त एवम मुस्तैद है।वहीं इसी क्रम में लोकआस्था के महा पर्व को छठ पर्व को शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों एवम गावँ से आये लोगों के द्वारा छठ घाटों पर होने वाली समस्याओ को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।जिस क्रम में मुख्य रूप से बेनी छठ घाट,रुपणी गावँ के समीप से बहने वाली कनकई नदी के छठ घाट सहित अन्य कई गहरे पानी वाले छठ घाटों पर बैरिकेटिंग के साथ ही साथ समुचित पुलिस बल मुहैया कराये जाने की माँग छठव्रतियों द्वारा प्रशाशनीक अधिकारियों से की गई।
वहीं इसी दौरान मुख्य बाज़ार झाँसी रानी चौक से बमभोला चौक तक जाने वाली मुख्य मार्ग पर छठवर्तियों के आवागमन के समय वहनों के प्रवेश पर वर्जित करने की माँग भी छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा अधिकारियों से की गई।
वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने बैठक के दौरान कहा की छठ लोक आस्था का महा पर्व है।
जहाँ शांति व्यवस्था एवम आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये रखने के लिए सभी चौक चौराहे सहित सभी छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट एवम पुलिसबल की तैनाती कर दी जाएगी।वहीं सभी सोशल मीडिया साइट पर भी पुलिस प्रशासन निगाह बनाए हुए है।किसी भी प्रकार की अफ़वाह फैलाने वाले के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से बीडियो सुरेंद्र ताँति,इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ,पीएसआई प्रिंस कुमार,सूरज कुमार,अमित कुमार,नप कार्यापालक पदाधिकारी अतिऊर रहमान,अँचलाधिकारी आशीष कुमार सिंह,छठ पूजा सेवा समिति के सदस्य विकास गुप्ता,गौतम कुमार,गौरव चौधरी,करण कुमार बसाक,सूरज कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवम ग्रामीण मौजूद रहे।