नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत नदियों को स्वच्छ रखने को लेकर नगर परिषद के द्वारा लिया गया संकल्प

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मां गंगा की विधिवत आरती के बाद कार्यक्रम हुआ संपन्न

किशनगंज/प्रतिनिधि

भारत सरकार के द्वारा पूरे भारतवर्ष में चलाए जा रहे नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत शहर के देव घाट खगड़ा में नगर परिषद के द्वारा जिले के सभी नदियों को स्वच्छ रखने को लेकर संकल्प लिया गया। वहीं शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया पतित पावनी गंगा को स्वच्छ रखने के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के द्वारा पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है।

सभी नदी तट पर गंगा का स्वरूप मानकर गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए संकल्प लिया गया। वही स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज ने बताया हम लोग आज गंगा उत्सव मना रहे हैं इस उत्सव के अंतर्गत हम सभी नगर परिषद के कर्मी संकल्प लिए हैं जिले के अंतर्गत टाउन में जो भी नदिया है।

उन्हें स्वच्छ रखेंगे। वही सिटी मैनेजर मनोज कुमार भारती ने बताया नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा उत्सव मनाया जा रहा है नदियों के त्यौहार के रूप में भारत सरकार यह त्यौहार मना रही है। हम लोगों के द्वारा भी आज संकल्प लिया गया है कि नगर क्षेत्र के सभी नदियों को स्वच्छ रखेंगे।

वही सूर्यास्त होने के बाद नगर परिषद के द्वारा विधिवत रूप से मां गंगा की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर पार्षद प्रतिनिधि अनवर आलम, आसिफ अंसारी, संतोष कुमार, संजीव प्रमाणिक, जहीर खान, कैलाश शर्मा, सौरभ कुमार, राजेश साह, राजेश कुमार, बबूल कुमार सह, राकेश महतो, कमल कुमार सिंह, देवाशीष कुमार, अजय भगत, विमल कुमार, परवेज अंसारी, स्वयं समूह ग्रुप की महिलाएं सहित अन्य नगर परिषद के कर्मी मौजूद रहे।

नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत नदियों को स्वच्छ रखने को लेकर नगर परिषद के द्वारा लिया गया संकल्प