Search
Close this search box.

किशनगंज :26 लाख रूपए की लागत से नव निर्मित सड़क का नगर परिषद अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

सोमवार को शहर के सोनारपट्टी रोड वार्ड संख्या 13 में बने सड़क का नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने विधिवत लोकार्पण किया।मालूम हो कि वर्षों से बेहतर सड़क की राह लोग देख रहे थे।सड़क के निर्माण होने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।बता दे सड़क गंगा बाबू चौक से फल चौक भाया राजेंद्र ज्वेलर्स के दुकान होते हुए पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है।

जिसकी लागत 26,65,455 रुपए है। नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया यह सड़क बनने से पूर्व कैसी सड़क थी इस पर मैं कुछ भी नहीं कहूंगा ।यहां के स्थानीय लोग ही बताएंगे सड़क नहीं बनने से कितनी परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया किसी भी कार्य को करने में केवल प्रतिनिधि का हाथ नहीं होता है बल्कि के समाज के लोगों का भी हाथ होता है। समाज के रहने वाले लोगों का भी इस सड़क को बनने में पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है इसके लिए नगर परिषद उनका आभार व्यक्त करती है। यह सड़क काफी व्यस्त रहती है।

इसके बावजूद भी स्थानीय लोगों ने अपने कार्य को रोक कर सड़क निर्माण का कार्य संपन्न करवाया इसके लिए भी तहे दिल से मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं। वही नप अध्यक्ष ने बताया यदि 3 साल के अंदर नगर में डेवलपमेंट नहीं दिखी तो मैं खुद अपने पद से रिजाइन दे दूंगा। वहीं वार्ड संख्या 13 के स्थानीय निवासी हरि नारायण सोनार ने बताया हमारे वार्ड पार्षद अमित त्रिपाठी जी ने जो वादा किया था चुनाव के वक्त उन्होंने उस वादे पर खड़े उतरकर हम सभी का मन मोह लिया है ।

और हमें बिल्कुल ऐसा ही वार्ड पार्षद चाहिए जो लोगों की समस्याओं को समझ सके। वहीं स्थानीय निवासी हरशिला ने बताया नगर परिषद एवं वार्ड पार्षद का हम सभी आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने अपने वायदे के मुताबिक सड़क का निर्माण करवाया है यह काफी सराहनीय है। शहर के मुख्य बाजार की सड़क काफी व्यस्त है इसके बावजूद भी हम लोग अपने-अपने कार्य को रोक कर पहले देकर सड़क को पूर्ण करने में सहयोग दिया है और हम सभी अपने वार्ड पार्षद से बहुत संतुष्ट है।

हम यही आशा करते हैं जिस तरह से हमारे वार्ड पार्षद अपने कार्य को कर रहे हैं आगे भी इसी तरह से करते रहेंगे और अपने क्षेत्र को विकास करेंगे। वही लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, सचिन कुमार, दीपक प्रकाश मोदी, अनिल कुमार, आशा अग्रवाल, जतन सेठिया,हरशिला छोरियां, ट्विंकल अग्रवाल, दीपक प्रसाद मोदी ,सूरज मोदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

किशनगंज :26 लाख रूपए की लागत से नव निर्मित सड़क का नगर परिषद अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

× How can I help you?