Search
Close this search box.

अररिया में गंगा उत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित, त्रिशूलिया घाट पर हुई आरती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

जिला गंगा समिति,अररिया के तत्वाधान में गंगा उत्सव, 2024 के अवसर पूरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम परमान नदी किनारे त्रिसुलिया घाट पर जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की उपस्थित में स्वच्छता कर्मियों एवं स्कूली बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से गंगा आरती कर नदी को स्वच्छ बनाने तथा इसके महत्व का संदेश दिया गया।


गंगा आरती से पूर्व दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वच्छता कर्मी एवं स्कूली बच्चों द्वारा परमान नदी किनारे हजार की संख्या में दीप भी जलाया गया। साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली भी बनाया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों एवं मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नदियों को साफ रखने, स्वच्छ रखने एवं इसके महत्व को समझने के लिए आयोजित किया गया।

इससे हमारा वातावरण स्वच्छ रहेगा। हमें नदियों, तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों को बचाना है।इस बीच गंगा उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।

वहीं खेल भवन सह व्यायामशाला अररिया में बैडमिंटन, कबड्डी तथा प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल अररिया में पर्यावरण और जल संरक्षण पर निबंध, भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया। मौके पर अनुमंडल प्राधिकारी अनिकेत कुमार, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, श्री अरविंद कुमार, डॉ रामबाबू कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक एवं संबंधित पदाधिकारी गण अनुपस्थित थे।

अररिया में गंगा उत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित, त्रिशूलिया घाट पर हुई आरती

× How can I help you?