किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागाड़ा हाट स्थित मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलता पूर्वक उद्बेधन कर लिया है।मालूम हो कि पुलिस ने चार चोरों को 17 मोबाइल के साथ गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।जहाँ गिरफ़्तार सभी आरोपियों को मेडिकल जाँचोपरांत जेल भेज दिया गया है।
बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागाड़ा हाट स्थित शाहनवाज आलम के मोबाइल दुकान से बीते 19 अक्टूबर को चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम।दिया गया था ।जिसके बाद पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही थी ।उन्होंने बताया कि कांड में संलिप्त दो चोरों को गिरफ़्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया गया था।
वहीं कांड में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी में पुलिस जुटी हुई थी।इसी क्रम में थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन एवम उनकी टीम के द्वारा गुप्त सूचना के तहत जियापोखर गावँ से चोरी की 17 मोबाइल के साथ एक टोटो पर सवार होकर भाग रहे चार लोगों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है।वही गिरफ़्तार आरोपी की पहचान रेहान आलम पिता रफ़ीक आलम,शफ़ी अनवर पिता अमीरूण जमा,नसर आलम पिता फिरोज आलम एवम मुजीब आलम पिता नैमुद्दीन के रूप में हुई है।वहीं पुलिस टीम के द्वारा गिरफ़्तार सभी आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के उपरांत जेल भेज दिया गया है।