तकिया गावँ के समीप सड़क किनारे बने कल्वर्ट में डूबने से 45 वर्षीय एक युवक की हुई मौत।
बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
जनता से नवाब जागीर बंगामा जाने वाली मुख्य मार्ग पर तकिया गावँ के समीप स्थित कल्वर्ट में गिरकर डूबने से 45 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।जहाँ मृतक की पहचान दीनानाथ साह मिर्धनडाँगी बहादुरगंज निवासी के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज थाना की गस्ती दल मौके पर पहुँचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी में जुटी थी ।वहीं मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर शव को अपने घर ले गए।
मृतक की पत्नी रीता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने पति दीनानाथ साह के साथ जागरण देखने हेतु देर शाम अपने घर से बिलासी गावँ गए थे।वहीं वापसी के क्रम में तकिया गावँ के समीप बने कल्वर्ट के पास मेरे पति का अचानक सर में चक्कर आ गया एवम मेरा पति कल्वर्ट में गिर गया।
लोगों को सहायता के लिये बुलाने के क्रम में ही गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई एवम स्थानीय लोगों की सहायता से उनके शव को कल्वर्ट से बाहर निकाला गया।
वहीं घटना के बाद से ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल बना हुआ है । दूसरी ओर पूरे गावँ में शौक की लहर व्याप्त है।