बहादुरगंज/किशनगंज/निसार अहमद
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआरपी चौक के समीप महिला के साथ मारपीट एवम उसके पति के जेब से 15 हज़ार रुपये छिनताई करने के मामले में नामज़द फ़रार आरोपी नबी हुसैन पिता हारून रसीद सताल इस्तम्रार निवासी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे आज जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने बताया कि दिनांक 30/05/2023 को एलआरपी चौक के समीप आरोपी नबी हुसैन के द्वारा मुन्नी देवी के साथ मारपीट एवम गाली गलौज करते हुए ज़ख़्मी करते हुए उसके पति कृष्णा के जेब से 15 हज़ार रुपये छिनताई करने का आरोप लगाते हुए बहादुरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया था।
जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा बहादुरगंज थाना कांड संख्या 176/23 को दर्ज कर कांड के अनुसंधान में जुट गई थी।वहीं कांड दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फ़रार चल रहा था।जहाँ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को सताल इस्तम्रार स्थित उसके निज आवास से गिरफ़्तार कर उसे आज न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे आज जेल भेज दिया है।