Search
Close this search box.

डीएम विशाल राज ने दिघलबैंक पैक्स में किया धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक/मुरलीधर झा

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज ने दिघलबैंक प्रखंड के दिघलबैंक पैक्स में खरीफ विपणन मैसम 2024-25 में धान अधिप्राप्ति का किया शुभारंभ।
बताते चले कि 1 नवम्बर से धान अधिप्राप्ति की शुरुआत हो चुकी है और 15 फरवरी तक अधिप्राप्ति चलेगी ।


दिघलबैंक पैक्स के अच्छे प्रबन्धन के लिए जिले में विभाग द्वारा दिघलबैंक पैक्स को अधिप्राप्ति का शुभारंभ करने के लिए चुना गया था ,जहाँ डीएम विशाल राज द्वारा धान अधिप्राप्ति का उद्घाटन किया । जिला पदाधिकारी द्वारा दिघलबैंक के किसान जिलेबी साह से आवेदन प्राप्त कर उनका धान को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट किया गया और जिला पदाधिकारी द्वारा किसान को प्राप्ति रशीद दिया गया ।

ज्ञात हो कि पैक्स में धान बेचने के बाद 48 घंटे के अंदर किसान को भुगतान करना आवश्यक है। कार्यक्रम की शुरुआत में पूनम देवी( मुखिया ग्राम पंचायत दिघलबैंक) द्वारा रुद्राक्ष की माला भेंट कर जिला पदाधिकारी का स्वागत किया गया । उसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर जिला पदाधिकारी ने अधिप्राप्ति की शुरुआत की ।


जिला पदाधिकारी के आने से किसानों में खुशी थी, स्थानीय किसान एवं बुद्धिजीवियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर जिला पदाधिकारी का स्वागत किया गया ।


इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा दिघलबैंक पैक्स के पंजियों को जांच किया गया एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया , पैक्स में सीएससी के सफल संचालन हेतु जरूरी दिशा- निर्देश दिया । पैक्स प्रबन्धक द्वारा पैक्स में आधार सेंटर खोंलने की मांग की गई जिस पर जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया ।


कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी हरेन्द्र कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि , प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विभाष कुमार एवं स्थानीय नागरिकों में राजीव कुमार, कमल कुमार अग्रवाल, भानु चौबे, साई राजकुमार , रामचन्द कामती, विजय कुमार सिंह मौजूद थे।

डीएम विशाल राज ने दिघलबैंक पैक्स में किया धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ

× How can I help you?