KishanganjNews:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की कोख में हुई मौत: परिजनो ने किया जमकर हंगामा, प्रसूता की स्थिति गंभीर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला  के कोख में नवजात की मौत हो गई है, साथ ही महिला की भी स्थिति नाजुक है। जहां परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कैरी बीरपुर की रहनेवाली गर्भवती महिला जाफराना बेगम को प्रसव पीड़ा उठने के बाद, सुबह करीब 9 बजे उन्हें कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया।

जहां रात्रि करीब 9 बजे परिजनों को ये बताया कि उनके बच्चे की कोख में मृत्यु हो गई है, जहां महिला की भी हालत नाजुक है। और उन्हें हायर सेंटर किशनगंज रेफर किया गया है। जिसके बाद परिजनो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और एएनएम की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। जहां परिजनों ने बताया कि सुबह से सही ट्रीटमेंट नहीं देने के वजह से उनके बच्चे की मौत हो गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि परिजनो ने जब गर्भवती महिला को एडमिट कराया था, तब से ही बच्चे की हर्ट रेट काफी कम थी। हमने बार बार परिजनो को अल्ट्रासाउंड करवाने को कहा मगर उन्होंने टाला, संध्या जाकर जब उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराया तब जाकर पाया गया कि बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों को बार बार रेफर के लिए कहा गया मगर परिजनो ने विलंब किया, जिसके वजह से यह हुआ है।

KishanganjNews:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की कोख में हुई मौत: परिजनो ने किया जमकर हंगामा, प्रसूता की स्थिति गंभीर