किशनगंज में उत्पाद विभाग ने 810 लीटर विदेशी शराब किया जब्त,दो तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिलशाद/ गलगलिया

एनएच 327 ई स्थित गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे दैनिक वाहन चेकिंग के दौरान के उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर ड्यूटी में तैनात एसआई शंभू कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान स्कैनर के साथ चलाया जा रहा था।

इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रही एक डब्लू बी 91 3821 बंगाल नंबर की पिकअप वाहन को रोककर स्कैनर मशीन की मदद से उसकी सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त वाहन के भीतर तिरपाल से धक कर लाए जा रहे 90 कार्टून में कुल 810 लीटर ग्रीन लेबल की विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं मौके से वाहन चालक व सह चालक को गिरफ्तार किया गया है।


वही दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम वाहन चालक नन्द किशोर साहनी उम्र-44 वर्ष पिता स्वर्गीय फूलचंद साहनी , सहचालक विकाश कुमार, पिता महेश्वर दास, उम्र 28 वर्ष दोनों साकिन अब्दुलपुर रैनी,थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर निवासी के रूप में बताया है।


मद्य निषेध चेकपोस्ट पर तैनात एसआई शंभू कुमार ने बताया किपूछताछ में दोनों तस्कर ने बताया कि ये लोग पहले भी दारू तस्करी में दूसरे जिला में जेल जा चुके है उसके उपरांत इन दोनो के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीँ इस कार्रवाई में ए एस आई अमर प्रसाद खरवार,सिपाही सुमन कुमार सिंह, सहित गृह रक्षक के जवान मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

किशनगंज में उत्पाद विभाग ने 810 लीटर विदेशी शराब किया जब्त,दो तस्कर गिरफ्तार

error: Content is protected !!