किशनगंज /प्रतिनिधि
ज़िला पदाधिकारी, विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दीपावली/काली पूजा एवं छठ पूजा के निमित्त शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
ज़िला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक समाहरणालय स्थित महानंद सभागार में आहूत की गई।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में आए हुए सभी सम्मानित सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा किशनगंज जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है। साथ ही, संबंधित पदाधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी भी करवाया जा रहा है। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया कि इस साल के सभी पर्व को जिले में काफी शांति सौहार्दपूर्वक संपन्न कराया है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि काली पूजा के मूर्ति विसर्जन के तुरंत बाद ही छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए नदी,तालाब में पर्याप्त सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। जाम की समस्या से निजात पाने हेतु जल्द ही शहर में आने वाले ऑटो को सीमित कर दिया जाएगा। एसडीआरएफ को अलग अलग टीमों में बांट कर रमजान नदी के साथ-साथ सभी छठ घाटों पर तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
असामाजिक तत्वों को देखते हुए सिविल ड्रेस में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जीवन रक्षक दवाइयां के साथ मेडिकल की टीम में घाटों पर उपलब्ध रहेगी। गांधी चौक, केल्टेक्स चौक, पश्चिम पाली चौक, समाहरणालय, कंट्रोल रूम, एवं अग्निशमन कार्यालय आदि जगहों पर अग्निशमन बस के तैनाती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष त्योहारों के दौरान संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए संबंधित स्थानों पर कड़ाई से अनुपालन करवाया जाएगा। शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील किया है कि आपसी सौहार्द के साथ सभी समुदाय आपस में भाईचारा के साथ त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।
जिला पदाधिकारी ने छठ घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि आपके सहयोग से इस वर्ष के सभी पर्व शांति एवं भाईचारे के साथ से संपन्न करा लिए गए हैं। हर त्योहार की भांति इस त्यौहार में भी एसओपी को फॉलो किया जा रहा है। शांति समिति के द्वारा दिए गए सुझाव को क्रियान्वयन किया जाएगा।
उक्त बैठक में एसडीओ व अन्य पदाधिकारी तथा जिला शांति समिति के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।