अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज स्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दिनांक 28 अक्टूबर को पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत कामगारों का प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य राजीव कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।अतिथि के रूप में उप निदेशक दरभंगा श्री शुजाउद्दीन भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
प्रथम फेज में बास्केट मेकर व्यवसाय में 45 कामगारों को छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
साथ ही व्यवसाय शुरू करने हेतु बैंक से लोन उपलब्ध कराया जाएगा।सभी कामगारों को 6 दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु सरकार द्वारा अन्य लाभों के अतिरिक्त दैनिक मजदूरी भी दी जाएगी।
सभी कामगारों को 15 हजार का कीट भी मुफ्त दिया जाएगा।
प्रथम बैच में 45 कामगारों को ट्रेनर मनोज कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस बैच के बाद टेलर,राजमिस्त्री,लोहार , बढ़ई का भी प्रशिक्षण जल्द शुरू करवाया जाएगा।
प्रशिक्षण के पश्चात कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी एवं पंजीकरण होने के उपरान्त उन्हें सरकार द्वारा समय समय पर अन्य लाभों से लाभान्वित किया जाएगा एवं उन्नत तकनीक द्वारा उसके कार्यों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
यह प्रशिक्षण केवल उन्हें दी जाती है जिनका पीढ़ियों का पेशा ही विश्वकर्मा का काम है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कोई भी विश्वकर्मा का काम करने वाले लोहार, बढ़ई,टेलर,राज मिस्त्री इत्यादि अपने अपने पंचायत के प्रधान के पास जाकर आवेदन जिला में ऑनलाइन समर्पित कर सकते है।
तीन स्तरीय स्वतः सत्यापन के पश्चात उन्हें प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संपर्क कर पंजीकरण कराते हुए छह दिनों का प्रशिक्षण दिया जा सकता है एवम अन्य लाभों से लाभान्वित किया जा सकता है।
प्राचार्य ने बताया कामगारों की संख्या बढ़ने पर जल्द ही आई टी आई फारबिसगंज एवं आई टी आई अररिया (रानीगंज) में भी प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा।
मौके पर प्राचार्य के अलावे प्रशिक्षक मनोज कुमार ,जिला कॉर्डिनेटर रंजन मिश्रा, पारस यादव,चंदन ,राम प्रसाद सिंह, किशोर,बिपीन, मिंटू,अभिनंदन,विजय
सहित अन्य कर्मी एवं कामगार मौजूद थे।