हाथीडूबा रोड से तस्कर को किया गया गिरफ्तार
बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ो रुपए है कीमत
भारत नेपाल सीमा क्षेत्र नशे के सौदागरों का बन चुका है हब
दिलशाद /गलगलिया/किशनगंज
भारत – नेपाल सीमा स्थित सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में सूखे नशे का कारोबार काफी चरम पर चल रहा है। गलगलिया पूर्ण रूप से नशे के कारोबार का हब बन चुका है। गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में नशे के कारोबारी अपना कारोबार मजे से चला रहे है और माला माल हो गए हैं। ये कारोबारी सूखे नशे का कारोबार कर इतनी संपत्ति अर्जित कर चूकें हैं की इन्हे अब किसी का डर नहीं रहा।
हालांकि, एसएसबी एवं पुलिस की सुरक्षा एजेंसियों के चौकस रहने की वजह से समय समय पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों एवं अन्य तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्यवाई कर जेल भेजा जाता रहता है। लेकिन नशे के कारोबारी का पूरा परिवार इस धंधे में संलिप्त रहता है जिससे उनका कारोबार और बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के भातगाँव बीओपी के सुरक्षाकर्मियों एवं गलगलिया पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा पर स्थित गलगलिया थाना क्षेत्र हाथीडूबा रोड से 460 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगांव बीओपी को गुप्त सूचना मिली थी कि हाथीडूबा रोड से मादक पदार्थ कि तस्करी होने वाली है। जिसके बाद सशस्त्र सीमा बल 41वीं बटालियन के कमांडेंट के निर्देश अनुसार एसएसबी के जवानों ने एक टीम गठित किया साथ ही इसकी सूचना गलगलिया थाना को दी गई।
जिसके बाद एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगांव बीओपी के सुरक्षाकर्मियों एवं गलगलिया पुलिस के द्वारा एक विशेष छापेमारी टीम गठित कर संयुक्त रूप से हाथीडूबा रोड पर अभियान चलाते हुए
हाथीडूबा रोड के कृष्णा मंदिर के पास से एक अपाचे बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 37 के 1970 सवार युवक को रोक कर उक्त युवक की तलाशी के क्रम में युवक के पास से प्लास्टिक में लपेटा हुआ 460 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद मौके से उक्त तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं उक्त तस्कर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मो० मुराद उम्र 26 वर्ष पिता नूर मोहम्मद साकिन बादल चौक चुरली, वार्ड नंबर 08, थाना कुर्लीकोट, जिला किशनगंज निवासी के रूप में बताया। वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कागजी कारवाई करने के बाद जब्त संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ उक्त तस्कर को गलगलिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
वहीं गलगलिया पुलिस द्वारा तस्कर मो० मुराद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।