Search
Close this search box.

विधान सभा प्राक्कलन समिति द्वारा अधिकारियों संग की गई बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार विधानसभा की प्राक्कलन समिति द्वारा शनिवार को अधिकारियों संग बैठक की गई।
मालूम हो कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सह प्राक्कलन समिति के सभापति तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में समिति द्वारा बैठक की गई ।जहा समिति के सदस्य एमएलसी रविन्द्र सिंह , सदस्य सह विधायक अख्तरूल ईमान भी मौजूद थे. स्थानीय सर्किट हाउस आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में प्राक्कलन और इससे जुड़े विषयों पर चर्चा की गई. बता दे कि इसमें 19 कंडिकाएं है जिनपर चर्चा हुई. सभापति तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह एक वित्तीय समिति है जिसमें प्राक्कलन और इससे जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाती है. इसमें विभिन्न विभागों से जवाब लिया जाता है ।

जिसकी समीक्षा की जाती है. नीयत समय पर योजनाओं की राशि खर्च हो और सरकार पर वित्तीय भार नहीं पड़े.वही बैठक में डीएम विशाल राज, डीडीसी स्पर्श गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

विधान सभा प्राक्कलन समिति द्वारा अधिकारियों संग की गई बैठक

× How can I help you?