टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में कुल नए 323 दिव्यांगजनों ने यूड़ीआईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया। जिसमें सभी आवेदनों की जांच की गयी। शिविर में पंचायतवार काउंटर लगाए गए थे।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यूडीआईडी कार्ड वैसे दिव्यांगजनों का बनाया जाना है, जिनके पास पूर्व से दिव्यांगता प्रमाण पत्र है। इस शिविर में डॉ० राईस कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ ,डॉ स्वाती नेत्र रोग विशेषज्ञ ,कुंदन कुमार दिवाकर,आलोक कुमार शर्मा बुनियाद केंद्र किशनगंज, अजय कुमार सामाजिक सुरक्षा कोषांग किशनगंज, सीओ शशि कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष इजहार आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार, चक्रधर दास सहकारिता पदाधिकारी, आदर्श कुमार, बीसी दीपक कुमार ,प्रमुख उजाला परवीन, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास, सहजाद आलम व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।