किशनगंज:खोक्साबाड़ी मोड़ के समीप बांसझारी मे एक अज्ञात टोटो बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखंड अंतर्गत कोल्था पंचायत स्थित खोक्साबाड़ी मोड़ पर एक महिला अपना मवेशी बांधने गई उसी क्रम मे देखा गया के एक अज्ञात टोटो बांसझारी के बीच लगा हुआ है और उसके पीछे के दोनो टायर एवं बैटरी टोटो से गायब था ।

फिर महिला ने इसकी जानकारी गाँव के लोगो को दी फिर देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ इखट्टा हो गई.फिलहाल टोटो का मालिक कौन है इसकी जानकारी नहीं मिली है ।

सुचना मिलते ही पोठिया थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर टोटो को अपने कब्जे मे ले लिया है और मामले की जाँच मे जुटी है ।

किशनगंज:खोक्साबाड़ी मोड़ के समीप बांसझारी मे एक अज्ञात टोटो बरामद